जिला पंचायतराज अधिकारी श्री रवि शंकर द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के कार्याे का प्रचार प्रसार करने के लिए ‘‘वॉस रील चैलेन्ज’’ प्रतियोगिता प्रारम्भ की गयी है। यह प्रतियोगिता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के संयुक्त प्रयास से दिनांक 01 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गांव को ‘‘स्वच्छ सुजल गांव’’ में परिवर्तित करना है। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 03 थीम है
स्वच्छ सुजल गांव विकसित भारत की ओर
स्वच्छ सुजल गांव से देश की तरक्की
स्वच्छ भारत सुजल भारत पर आधारित होगा ।
प्रत्येक वीडियों की अवधि 90-150 सेकेण्ड तक (हिन्दी/अंग्रजी) तक हो सकती है। प्रत्येक माह शीर्ष 05 सर्वश्रेष्ठ रीलों को विजेता के रूप में चुना जायेगा और प्रत्येक विजेता को रू0-5000/- (रूपये पांच हजार मात्र) का पुरस्कार दिया जायेगा। अभियान में भाग लेने के लिए लिंक है-
इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है। इसके लिए समुदाय को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत एवं खण्ड प्रेरकों को इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस वॉश रील चैलेन्ज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सके।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858