इंस्टाग्राम के शानदार फीचर्स में से एक शेड्यूल फीचर है। इस फीचर के जरिए आप लाइव वीडियो को शेड्यूल कर सकते हैं। इसमें आपको लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करने के लिए 90 दिन का समय मिलता है और तय समय से पहले अन्य यूजर्स को लाइव स्ट्रीम का रिमाइंडर भी मिलेगा। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि इस फीचर का कैसे उपयोग किया जाए, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिलेगा।
इंस्टाग्राम पर ऐसे शेड्यूल करें लाइव स्ट्रीम
इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें
लेफ्ट स्वाइप करके कैमरा ओपन करें
कैमरा ओपन होने के बाद नीचे की ओर राइट स्वाइप करके लाइव ऑप्शन को चुनें
यहां आपको Schedule का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
यहां लाइव वीडियो का टाइटल डालकर समय और तारीख चुनें
इसके बाद आपकी लाइव वीडियो की स्ट्रीम शेड्यूल हो जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम कथित तौर पर इस वर्ष के अंत में मैसेजिंग ऐप थ्रेड्स को बंद करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स को 23 नवंबर से ऐप बंद होने का नोटिफिकेशन देगी। कंपनी का मानना है कि इस ऐप को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली, जितनी उम्मीद थी। इस ऐप को अमेरिका में ऐप स्टोर पर फोटो एंड वीडियो कैटेगरी में 214वीं रैंक मिली है। यही कारण है कि कंपनी ने इस ऐप को बंद करने का फैसला लिया है।