लोकसभा में आज पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक

लोकसभा में आज यानी बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। विधेयक पर आज ही चर्चा और वोटिंग कराने की तैयारी है। विपक्ष ने चर्चा के लिए 12 घंटे की मांग की। मगर सरकार ने सिर्फ 8 घंटे का समय दिया है।

इस दौरान सदन में हंगामा होना भी तय है, क्योंकि विपक्ष विधेयक के खिलाफ है। भाजपा, जदयू, तेदेपा, शिवसेना, लोजपा, रालोद और हम ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।

सरकार जहां विधेयक को मुस्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम बता रही तो वहीं विपक्ष पुरजोर विरोध में उतरा है। विपक्षी दलों का कहना है कि विधेयक संविधान का उल्लघंन है और धार्मिक आजादी के खिलाफ है।

Leave a Comment