पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने प्लेइंग इलेवन चुनी है जो पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने में सक्षम है.
वार्म अप मैच में इंडिया का धमाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को होने वाले इंडिया-पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच से पहले ही विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. जबकि कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन भी चुनी है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन चुना है. भारत ने सुपर 12 के मुकाबलों से पहले दोनों वार्म अप मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे चुकी है.
रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी. उन्होंने कहा,
‘ओपनिंग के लिए मैं केएल राहुल और रोहित शर्मा को भेजूंगा. इसके बाद कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत बल्लेबाजी क्रम में उतरेंगे. नंबर छह पर हार्दिक पांड्या होगा और फिर रवींद्र जडेजा को भेजना पसंदद करंगा.’
बुमराह के साथ भुवनेश्वर को भी दी जगह
वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज के रुप में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं, स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को भी शामिल किया है. वहीं, भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के रूप में तीसरे स्पिनर हैं. हालांकि, अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को लक्ष्मण ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.