UP विधान परिषद की 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो चुका है। 39 जिलों में वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होनी है। 3 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 प्रत्याशी और 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2 फरवरी को मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह 8 बजे से होनी है।
3 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। इनमें 3.93 लाख पुरुष एवं 2.39 लाख महिला मतदाता हैं। इसके लिए 826 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वहीं 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 35 हजार से अधिक पुरुष एवं 18 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं।
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान पर सतर्क के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।
- गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक
- कानपुर खंड स्नातक
- बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक
- प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक
- कानपुर खंड शिक्षक
प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अंबेडकरनगर में मतदान होगा।
चुनाव के कुछ रोचक तथ्य
अब आपको वोट देने से पहले MLC चुनाव का इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बताते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चुनाव में मतदाता को हर प्रत्याशी को वोट देने का मौका मिलता है। इसके अलावा हर चुनाव में वोटिंग लिस्ट नई बनती है।