उत्तर प्रदेश में 18वीं विधनासभा के गठन के लिए चल रहे विधानसभा के चुनाव में पांचवें चरण का मतदान आज

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधनासभा के गठन के लिए चल रहे विधानसभा के चुनाव में पांचवें चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र के 693 प्रत्याशी ताल ठाोंक रहे हैं।

विधनासभा चुनाव के पांचवें चरण के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। इसके लिए 693 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण की 61 विधान सभा सीटों में 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

आज जिस अयोध्या सीट पर देश-दुनिया की नजर है। वहां सुबह से बड़ी संख्या में साधु-संत वोट डालने के लिए निकले। बूथ पर लंबी कतारें हैं। उधर, प्रदेश की दूसरी सबसे हॉट सीट कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उधर, प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ समेत 50 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुई। सपा ने भी शुरुआती डेढ़ घंटे में ईवीएम से जुड़ी 30 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है। इस फेज में डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। यह शाम 6 बजे तक होगी। 61 सीटों पर 48 सीटिंग विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 में इन 61 में से भाजपा ने 50 सीटें जीती थी। सपा ने 5, बसपा ने 3, कांग्रेस ने एक और दो सीट निर्दलीयों ने जीती थी। यानी इन सीटों पर जिसे जनता ने आशीर्वाद दिया वह लखनऊ की कुर्सी तक पहुंचा है।

इस चुनाव में -चुनाव आयोग ने 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं।
वहीं 1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। और आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे।
-856.61 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
-14 स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा के लिए 4.67 कम्पनी
-कानून व्यवस्था की ड्यूटी के लिए 45.61 कम्पनी

-पुलिस के 7, 337 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 63, 300 हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबिल की ड्यूटी लगायी गयी है।
-22 कम्पनी पीएसी, 47, 641 होमगार्ड, पीआरडी जवान और 12,322 चौकीदार भी लगाये गये हैं।