दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट, सिसोदिया बोले, ‘शिक्षा की क्रांति जीतेगी’

राजधानी दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला आज जनता सुनाएगी। सुबह 7 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।करीब 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इस बार चुनावी रण में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस दौरान जहां दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की नजर तीसरे कार्यकाल पर है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस का प्लान ‘आप’ के विजय रथ को रोकने और दिल्ली में फिर से उभरने का है।

दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह सात बजे शुरू हो गई है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

‘दिल्ली की जनता बहुत समझदार है’

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें… दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो…”।

बढ़-चढ़कर वोट करें- वी.के. सक्सेना

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, ” मैंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें और मैं यही चाहूंगा कि जब शाम को वोटिंग पूरी हो तो दिल्ली की जनता देश में सबसे ज्यादा वोट करने का रिकॉर्ड कायम करे।”

ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है- आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है… एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे…”।

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है… भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है। पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत आप(भाजपा) जितनी भी इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है… दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें…”।

‘दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है’

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, इस बार दिल्ली की जनता विकास के लिए वोट कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है… मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वे जरूर वोट करें…”।

‘भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है’

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, “अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई… कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ। जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था। इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं… भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं।”

‘यह चुनाव दिल्ली के लिए ऐतिहासिक है’

राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “यह चुनाव दिल्ली के लिए ऐतिहासिक है। दिल्ली इस दिन को एक बड़े उत्सव की तरह मना रही है। दिल्ली की जनता जानती है कि आज उन्हें बीमारी, आपदा और गुंडो वाली सरकार से छुटकारा मिलने वाला है… अरविंद केजरीवाल पंजाब से धन लूटकर दिल्ली ले आए… आज स्थिति यह है कि अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बच्चे भी भाजपा को वोट दे रहे हैं…”।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें… दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो…”

संदीप दीक्षित ने किया मतदान

दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। इसी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं।

शिक्षा की क्रांति जीतेगी- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, “मैं आज दिल्ली वालों की बेहतर जिंदगी के लिए वोट डाल कर आया हूं, दिल्ली में बिजली पानी के लिए, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए अपनी सरकार चुन सकें। भारी से भारी संख्या में घरों से बाहर निकलें और वोट करें, शिक्षा की क्रांति जीतेगी।”

दिल्ली को बदलाव चाहिए- बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “दिल्ली को बदलाव चाहिए, मुझे उम्मीद है कि इसी उम्मीद और उत्साह के साथ लोग मतदान करेंगे। वे (आम आदमी पार्टी) खूब पैसा बांट रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पंजाब भवन, कपूरथला हाउस, पंजाब सरकार की गाड़ियों, पंजाब सरकार के विमान, पुलिस आदि का आनंद ले रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस का जवाब देंगे।”

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया मतदान

दिल्ली की कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने अपना वोट डाल दिया है। इस सीट पर अलका लांबा का मुकाबला दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी से है। अलका लांबा ने कहा, “मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे (उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं। लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है। हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन हम पीछे रह गए। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे।

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान आग्रह

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा है कि मैं दिल्ली के सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें। हमने आपकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था की है। आप सभी से मेरी अपील है- आओ और वोट करो।

दिल्ली के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं, याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!’

गृह मंत्री अमित शाह बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है, पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

दिल्ली पुलिस ने किया बिना डर, शांतिपूर्ण मतदान कराने का दावा

दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान को बिना डर और शांतिपूर्ण कराने का दाव किया है। दिल्ली पुलिस के दिल्ली विस चुनावों के नोडल अफसर व विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों में पहुंच गई थीं। देर रात तक सभी पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशनों में पहुंच जाएंगी।

7 बजे से वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी जहां अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर, बीजेपी 25 वर्षों से अधिक समय के बाद राजधानी में फिर से सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। 2013 तक लगातार 15 साल शासन करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में विफल रहने के बाद इस बार वापसी की कोशिश कर रही है।

संवेदनशील मतदान केंद्र पर खास सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के प्रयास में निर्वाचन आयोग ने एक कतार प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप पेश किया है, जिससे मतदाता भीड़ के स्तर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

घर से भी मतदान की सुविधा

इसके अलावा, ‘घर से मतदान’ सुविधा के तहत 7,553 पात्र वोटर्स में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। वोटिंग से पहले दिल्ली पुलिस कड़ी सतर्कता बरत रही है और पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। विधानसभा का चुनाव लड़ रही आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। तीनों पार्टी को उम्मीद है कि उनकी सरकार बनेगी। हालांकि, 8 फरवरी जब परिणाम आएंगे तो तस्वीर साफ होगी।

उपराज्यपाल ने की वोटिंग की अपील

दिल्ली में चुनाव से पहले उप राज्यपाल वी के सक्सेना नेदिल्ली वालों से कल अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर से करने की अपील की है। वीके सक्सेना ने कहा राजधानी दिल्ली में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व कल यानी 5 फरवरी को मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

चुनाव आयोग और प्रशासन ने मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल करें और वोट डालने जरूर जाएं। आपका वोट न सिर्फ आपकी आवाज है, बल्कि यह दिल्ली के भविष्य को संवारने की ताकत भी रखता है।

लोकतंत्र को मजबूत करने का मौका

उपराज्यपाल ने कहा कि चुनाव किसी भी लोकतंत्र की नींव होते हैं, जब लोग अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है। दिल्ली में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे न केवल सरकार बनती है, बल्कि जनता की जरूरतों और आकांक्षाओं को दिशा मिलती है। एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ने से जनता की सही राय सामने आती है और विकास को गति मिलती है। इसलिए, हर दिल्लीवासी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

मतदान के लिए जरूरी बातें

एलजी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे वोट डालने के लिए सुबह जल्दी निकलें ताकि भीड़ से बचा जा सके। वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य वैध पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी परेशानी के लिए चुनाव अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

युवा और पहली बार वोट डालने वालों के लिए विशेष संदेश

इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। यह उनके लिए एक ऐतिहासिक मौका है, जब वे लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खासतौर पर युवाओं से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

‘आइए, मिलकर बनाएं एक मजबूत दिल्ली’

वीके सक्सेना ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। याद रखें, एक वोट बदलाव ला सकता है, तो कल, 5 फरवरी को मतदान जरूर करें और दिल्ली के भविष्य को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।