मतदाताओं में दिखा जोश , बरोदा विधानसभा क्षेत्र का ख़त्म हुआ मतदान

बरोदा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच तक 61.57 फीसद मतदान हुआ है। इसके साथ इस उपचुनाव में 1,80,506 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। मंगलवार सुबह हल्की ठंड के बीच बरोदा हलका के उपचुनाव में शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ। हलके में 280 बूथ बनाए गए हैं, फिलहाल सभी बूथों पर मतदान शुरू जारी है। चुनाव आयोग द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर सभी बूथों पर उचित प्रबंध किए गए हैं। मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं को सभी बूथों पर मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सैनिटाइजर भी रखे गए हैं। प्रत्येक मतदाता को मतदान करते जाते समय ग्लब्स भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बरोदा हलका में एक लाख 80 हजार 506 मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार है।

बरोदा हलका के उपचुनाव में लोगों में मतदान को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। कई बूथों पर सुबह ही लोगों की लाइनें लगी नजर आई। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व अधेड़ उत्साह के साथ बूथों पर मतदान करने पहुंचे।

बरोदा हलका के 54 गांवों में से 21 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन गांवों के 65 लोकेशनों पर 151 बूथ स्थित हैं। इन गांवों में विशेष रूप से अधिक फोर्स की तैनाती की गई हैं और गांव के बूथों पर सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) तथा आइआरबी व सीआइएसएफ की टुकड़ियां तैनात की हैं।

मतदान के लिए रवाना होने वाली पो¨लग पार्टियों को इस बार ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री के साथ-साथ कोरोना से बचाव के साधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी पीपीई किट पहनकर मतदान कराएंगे। साथ ही बूथों पर सैनिटाइजर, मास्क और यूज एंड थ्रो ग्लव्स का भी प्रबंध किया गया है।