अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने 25 लाख रुपए कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायता निधि के तौर पर दिए हैंl उन्होंने आई एम ऑक्सीजन नामक इनिशिएटिव को सपोर्ट करते हुए 25 लाख रुपए की राशि समर्पित की हैl
विवेक आनंद ओबरॉय कहते है, ‘हम सभी देख रहे है कि दुनिया किस चीज से गुजर रही हैl कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन इनिशिएटिव के माध्यम से हम लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैंl हम पहले ही 200 बेड का कोविड-19 अस्पताल दिल्ली में चला रहे हैं, जिसने पिछले कुछ हफ्तों में 1000 से अधिक लोगों की जान बचाई हैl हमारा लक्ष्य देश को कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने के पहले तैयार करना हैl’
विवेक ओबरॉय ने आगे कहा, ‘जो भी कुछ मैं छोटी सहायता अपने स्तर पर कर सकता हूं, मैं कर रहा हूंl डॉक्टर विवेक बिंद्रा और उनकी टीम डोनेशन के मामले में जादू कर रही हैl मेरे कई दोस्तों ने भी इसमें सहायता की हैl अगर हम सब साथ मिलकर खड़े हो और एक दूसरे की मदद करें तो हम एक देश के तौर पर सशक्त बनकर उबरेंगे
आई एम ऑक्सीजन मैन इनिशिएटिव के अंतर्गत विवेक ने गरीब बच्चों के लिए फ्री दिल की सर्जरी भी करवाई हैl वह कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं और 3000 गरीब बच्चों का पेट भर रहे हैं, जो कैंसर से लड़ रहे हैंl विवेक ओबरॉय फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl विवेक ओबरॉय सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl हाल ही में विवेक ओबरॉय बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए खबरों में आए थेl उनपर पुलिस ने जुर्माना भी लगाया थाl हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।