90 के दशक में शुरू हुआ शो CID कई लोगों की यादों का हिस्सा है। शो के कई किरदारों ने फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। चाहे वह दया का किरदार हो या फिर अभिजीत या एसीपी प्रद्युमन, इन सभी किरदारों में से एक किरदार इंस्पेक्टर विवेक का भी था। यह रोल पूर्व एक्टर विवेक मशरू ने निभाया था, जो इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर बेंगलुरु की CMR यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने विवेक की पुरानी तस्वीर शेयर की, कैप्शन में यूजर ने लिखा- ‘अगर आप इन्हें जानते हैं, तो आपका बचपन बेहद खास था।’ देखते ही देखते विवेक की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। इस बीच पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘ये अब मेरे भाई के कॉलेज में प्रोफेसर हैं। मैं मजाक नहीं कर रही।’
एक लड़के ने रिप्लाई सेक्शन में बताया कि एक्टर उसे डिजाइन थिंकिंग पढ़ाते हैं। दूसरे यूजर ने विवेक साथ कॉलेज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘तस्वीर में उनके साथ मैं…हमारे कॉलेज के डिजाइन थिंकिंग इवेंट के दौरान।’
‘वायरल तस्वीर पर विवेक ने भी रिएक्ट करते हुए फैन को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- इतने प्यार और तारीफ के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया।’
लिंक्डइन प्रोफाइल देखने के बाद पता चला कि विवेक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सीएमआर यूनिवर्सिटी के लेकसाइड कैंपस में प्रोफेसर हैं। वो यहां कॉमन कोर करिकुलम विभाग में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। इससे पहले वो इंडस वैली स्कूल के मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
बता दें कि विवेक मशरू ने अपने करियर की शुरुआत अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो से की थी। इसके अलावा वो टीवी शो CID में इंस्पेक्टर विवेक के किरदार में नजर आए थे। एक्टर साल 2006 में इस शो का हिस्सा रहे थे, वहीं उन्होंने 6 सालों तक शो में काम किया था। हालांकि साल 2012 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया। साल 2014 में उन्होंने शादी की। विवेक आज भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन एक्टर पुराने दिनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं।
बता दें, साल 1998 में डायरेक्टर बीपी सिंह ने इस क्राइम फिक्शन सस्पेंस और थ्रिलर टीवी सीरियल की शुरुआत की थी, जिसका आखिरी एपिसोड 2018 में टेलिकास्ट किया गया था। यह शो करीब 21 सालों तक छोटे पर्दे का हिस्सा था। सालों से लोग इसे दोबारा देखने की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि, शो की वापसी की कोई चर्चा नहीं है।