बहराइच- जनपद में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए मा. तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच सुरजन सिंह की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक की गयी। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच भी उपस्थित रही। तृतीय अपर जनपद न्यायाधीष एवं सत्र न्यायाधीष/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देषित किया गया कि अधिकाधिक मामलों को चिन्हित कर सुलह समझौते के आधार पर उनका निस्तारण आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। माननीय तृतीय अपर जनपद न्यायाधीष एवं सत्र न्यायाधीष/नोडल अधिकारी द्वारा यह भी निर्देषित किया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विषेश ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिषा-निर्देषों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने दे। राष्ट्रीय लोक अदालत में भारी भीड़ इक्ट्ठी होनेे से रोकने के लिये समस्त को निर्देषित किया गया कि सुलह-वार्ता बैठक पहले ही यथासम्भव कर लंें। इसके अतिरिक्त, समस्त को निर्देषित किया गया कि लोक अदालत हेतु अधिकाधिक संख्या में नोटिसें अविलम्ब जारी करना प्रारम्भ कर दें जिन मामलों में पक्षकारों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध हैं उनकी सूची तैयार कर पक्षकारों को मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाये तथा षेश में नोटिस के माध्यम से पक्षकारों को सूचित किया जाये। समस्त उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देषित किया गया कि धारा 320 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत उल्लिखित षमनीय मामलों, षमनीय अन्तिम रिपोर्ट, लघु अपराधिक वादों तथा ई-चालान की अभी से सूची तैयार कर उनमें उचित कार्यवाही करना प्रारम्भ कर दें जिससे कि लोक अदालत में उनका अधिकाधिक निस्तारण किया जा सके। इसके अतिरिक्त आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट्स से उनके सुझाव लिये गये तथा समस्याओं पर विचार-विमर्ष किया गया।
इसके अतिरिक्त माननीय तृतीय अपर जनपद न्यायाधीष एवं सत्र न्यायाधीष/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, बहराइच की अध्यक्षता में तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की उपस्थिति में वर्चुअल मोड के माध्यम से समस्त तहसीलदार, चकबन्दी अधिकारी एंव अन्य के साथ बैठक करतेे हुये उन्हें निर्देषित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। साथ ही समस्त अधिकारियों से पिछले राश्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण इस राश्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी तथा यह भी निर्देष्ति किया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विषेश ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिषा-निर्देषों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने दे। इस बैठक में समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये।
तदोपरान्त माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिष्चित किये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा निर्देषित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये।