आईपीएल सीजन के 13 (IPL) के एलिमिनेटर मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सिर्फ विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हराया नहीं बल्कि उनके खिताब जीतने के सपने को चकना चूर कर दिया. विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही टीम से आईपीएल के सभी सीजन खेले हैं. हालांकि उनकी टीम कभी भी खिताब को नहीं जीत पाई. हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद इस साल विराट की आरसीबी ने चौथे स्थान के साथ लीग को पूरा किया. विराट कोहली को टीम मैनेंजमेंट ने साल 2013 में कप्तानी दी थी लेकिन उसके बाद विराट एंड कंपनी पिछले कई सालों से फैंस को नाराज किया. चलिए आपको बताते हैं कि विराट ने 2013 से अब तक किस स्थान लीग को खत्म किया.
साल 2013 में विराट कोहली को पहली बार कप्तानी करने का मौका दिया गया था, ऐसा माना जा रहा था कि इस साल आरसीबी कुछ बड़ा धमाका करेगी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांचवें स्थान के साथ आईपीएल का अंत करना पड़ा. इस साल विराट ने 16 मुकाबले खेले 634 रन बनाए थे.
साल 2014 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैनजमेंट ने विराट कोहली को कप्नाती सौंपने का मन बनाया. उम्मीद की गई थी पिछले साल के प्रदर्शन को भूल टीम से अच्छा प्रदर्शन करने वाली है लेकिन इस साल आरसीबी ने 7वीं पॉजिशन पर लीग को खत्म किया.