भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात को साफ कर दिया है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे। अगले महीने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। भारत को इसी सप्ताह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होना है। बीसीसीआई के कुछ उच्च अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। ऐसी खबरें थीं कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक पर जा सकते हैं।
बीसीसीआई के कुछ उच्च अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि विराट वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। जब से वनडे टीम की कप्तानी रोहित को सौंपी गई है, तब से विराट और उनके बीच टकरार की खबरें सामने आ रही हैं। वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेली जानी है। बीसीसीआई के सदस्य ने कहा, ‘विराट कोहली के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से कमिटेड क्रिकेटर हैं और उनके वनडे सीरीज का हिस्सा होने में कोई शक नहीं है।’
रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और इसके बाद से ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं और इसी वजह से विराट भी वनडे सीरीज से नाम वापस लेने के बारे में बीसीसीआई से गुजारिश कर चुके हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ही टी20 कप्तानी छोड़ने की बात कह दी थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जिस दिन टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है, उसी दिन बीसीसीआई ने यह भी ऐलान किया कि रोहित टी20 के साथ वनडे टीम की कप्तानी भी करेंगे।