इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से मात दी। मुंबई की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है और टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रनों के दम पर 151 रनों का स्कोर बनाया। आरसीबी ने इसके बाद अनुज रावत के 66 और विराट कोहली के 48 रनों के दम पर इस स्कोर को 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के दौरान थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को LBW आउट दे दिया जबकि गेंद पहले बैट से टच होकर पैड पर लगी थी।
थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद विराट काफी गुस्से में दिखाए दिए। उन्होंने मैदान से बाहर आते समय गुस्से में अपने बैट को ग्राउंड की जमीन पर दे मारा। इतना ही नहीं, पवेलियन की ओर लौटते समय भी विराट बहुत गुस्से में दिखाए दे रहे थे। उनके चेहरे को देखकर साफ लग रहा था कि वह काफी गुस्से में हैं। विराट उस समय आउट हुए जब बैंगलोर को जीत के लिए केवल 8 रनों की जरूरत थी। हालांकि इसके बावजूद कोहली का गुस्सा देखने लायक था क्योंकि वह अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ साथ टीम को जीत दिलाकर ही लौटना चाहते थे। लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले ने विराट को मायूस कर दिया।
दरअसल विराट को आउट करार देने का मामला 19वें ओवर का है। यह ओवर डेवाल्ड ब्रेविस डालने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेट के आगे फंसाया। बड़ी अपील के साथ मुंबई के फील्डरों ने अंपायर से आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी करार दिया। कोहली जानते थे कि गेंद उनके बैट से पहले टकराई है जिस वजह से उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया। कोहली इस रिव्यू के लिए कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। थर्ड अंपायर ने जब अल्ट्रा एज में चैक किया तो उन्होंने पाया कि गेंद बैट और पैड पर एक साथ लग रही है जिस वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले के साथ जाने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने कोहली को LBW आउट करार दिया।