भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कई पारियों से एक शतकीय पारी खेलने के लिए तरस रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में भी वह इसके करीब पहुंचकर चूक गए। कोहली ने भले बल्ले से शतक नहीं बनाया लेकिन मैदान पर खास शतक को पूरा किया। केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 100वां कैच पकड़ा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के क्लब में जगह बनाई।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में भारतीय टीम निर्णायक तीसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरी है। पहले दिन टास जीतकर कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी चुनी और पूरी टीम 223 रन पर आलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 79 रन की पारी कप्तान ने ही खेली। 21 रन से शतक से चूकने वाले कोहली ने मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए कैच का शतक पूरा किया। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने। तेंबा बवूमा को शमी की गेंद पर कैच लेकर उन्होंने यह शतक पूरा किया।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच मौजूदा कोच द्रविड़ के नाम पर ही दर्ज है। उन्होंने कुल 209 कैच लपके हैं और यह विश्व कप रिकार्ड भी है। दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय में वीवीएस लक्ष्मण (135) का नाम है। सचिन तेंदुलकर ने कुल 115 कैच लपके थे जबकि सुनील गावस्कर ने 108 कैच पकड़े। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 105 कैच लपके थे। कोहली इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
164 टेस्ट खेलने वाले द्रविड़ इस लिस्ट में 210 कैच के साथ सबसे उपर हैं। 205 कैच के साथ दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं। 200 कैच लेने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर जैक्स कासिल का नाम आता है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में कुल 196 कैच लपके थे। जबकि उनके सीनियर मार्क वा ने 181 कैच पकड़े थे।