हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) फिट हो चुके हैं. ये खबर सामने आ चुकी है. टीम इंडिया के नजरिए से ये अच्छी खबर है. लेकिन, लगता है कि हार्दिक पंड्या का टीम में होना और ना होना फिलहाल के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के लिए मायने नहीं रखता. क्योंकि मिली खबर के मुताबिक ये दोनों ही हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में मौका देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. जाहिर है इसके पीछे की बड़ी वजह पाकिस्तान के हाथों मिली हार है. पंड्या गेंदबाजी तो नहीं कर रहे ऊपर से उनकी बल्लेबाजी का भी हाल बुरा है. विराट और शास्त्री को उनकी इसी बात से परेशानी है, जिसे लेकर वो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर बिठा सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 31 अक्टूबर को होना है.
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 8 गेंदों का सामना करते हुए आखिर के ओवरों में सिर्फ 11 रन बनाए थे, जो कि असरदार नहीं था. बैटिंग में जो किया सो किया ऊपर से पंड्या अपना कंधा भी चोटिल कर बैठे. ऐसे में कोच और कप्तान के सामने एक नहीं कई सवाल खड़े हो गए हैं. पहला कि सिर्फ बल्लेबाज पंड्या को खिलाने का फायदा क्या? दूसरा शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर छठे गेंदबाजी विकल्प को क्यों ना तलाशा जाए?