कालपी नगर के ग्रामवासियों ने विद्युत विभाग पर गरीब उपभोक्ताओं को ठगने के लगाए गंभीर आरोप

जनपद जालौन के नगर कालपी में लोगों को विद्युत विभाग द्वारा बिना रीडिंग लिये मनमाने ढंग से बिजली बिल थमाए जा रहे हैं ऐसा ही मामला नगर कालपी के मुहल्ला नई बस्ती, अली मार्केट के पास का आया है जहाँ लोगों के बिल मनमाने ढंग से आ रहे हैं जिसका बिल फरवरी में आया बिल 173 रूपये जमा कर चुका है जिसकी रसीद भी उसके पास है और मेसेज मोबाइल पर 16 फरवरी 2021 को 10000 का आता है और 23 फरवरी को तीन दिन के अंदर ही 17495 रूपये हो जाता है बल्कि पीड़ित उपभोक्ता के पास तीन LED बल्ब और एक TV का ही लोड है इससे पहले भी अधिकतम 400 रूपये से अधिक कभी बिल नहीं आया है। एक गरीब महिला बिद्युत उपभोक्ता बतातीं हैं की मेरा दो महीने का बिल 7000 आया है। एक पीड़ित तो ये भी कहते हैं की हम पूरा बिल जमा करने जाते हैं तो कैस काउंटर पर बैठे बाबू आधा बिल जमा करके आधा अगले महीने जमा करने को कहते हैं। विद्युत विभाग के इस रवैये से लोग बुरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। पीड़ित उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के पास अपनी शिकायत को लेकर जाते भी हैं तो उनको सिर्फ अस्वासन का प्रसाद देकर भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है।
रिपोर्ट-रेहान रजा.