बेनीगंज में विकास खंड अहिरोरी के बानेकुईयां के ग्रामीणों ने रविवार को गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर छुट्टा मवेशियों को बंद कर दिया। फसलों को हो रहे नुकसान से नाराज ग्रामीणों की ओर से बंद किए मवेशियों के कारण सोमवार को विद्यालय का संचालन नहीं हो सका।
बानेकुईयां के ग्रामीणों ने रविवार को छुट्टा मवेशियों को इकट्ठा करते हुए उच्च प्राथमिक बिद्यालय का ताला तोड़कर बंद कर दिया। मवेशी सोमवार तक बंद रहे। प्रधान शत्रोहन सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा आधिकारी जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडेय व पंचायत सचिव विनय वर्मा ने ग्रामीणों को समझाकर पशुओं को पशु आश्रय स्थल भेजा। इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि स्कूल में बंद पशुओं के कारण बच्चों की छुट्टी कर दी गई।