बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), 20 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा में हुआ था। रणदीप हुड्डा के घर वाले उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सके। रणदीप हुड्डा को फोटोग्राफी और हॉर्स राइडिंग का भी शौक है। रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में फिल्म मॉनसून वेडिंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद कभी पीछे नहीं मुड़े। बर्थडे के खास मौके पर आपको बताते हैं
- रणदीप हुड्डा का बचपन अपनी दादी के साथ बीता है, क्योंकि उनके माता-पिता कमाई के लिए मिडिल ईस्ट में थे। एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने कहा था, ‘मेरे पेरेंट्स कमाई के लिए मिडिल ईस्ट में थे, ताकि मुझे वो बेहतर परवरिश दे सकें।मैं होस्टल में रहा हूं, जिससे मुझे विश्वासघात और परित्याग की भावना समझ आई।’
- रणदीप हुड्डा के परिवार वाले उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, ऐसे में शुरुआती वक्त में अभिनेता सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल में थे और बाद में उन्हें आरके पुरम के डीपीएस में भेजा गया। उस वक्त अपने रफ एटीट्यूड की वजह से उन्हें सब रणदीप हुड्डा डॉन हुड्डा कहते थे।
- देश में स्कूलिंग करने के बाद रणदीप हुड्डा मेलबर्न गए, जहां से उन्होंने मार्केटिंग में बैचलर डिग्री और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उस दौरान उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट्स में काम किया, कार धोना, टैक्सी चलाना जैसे काम भी किए।
- रणदीप हुड्डा एक बेहतरीन और प्रोफेशनल हॉर्स राइडर हैं और वो पोलो और जंब शोज में हिस्सा लेते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप हुड्डा के पास करीब 6 घोड़े हैं। वो ऐसे ही कुछ इवेंट्स में मेडेल्स भी जीत चुके हैं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप हुड्डा ने साल 2006 के आस पास सुष्मिता सेन को डेट किया और एक्ट्रेस की बेटी रिनी के साथ वो काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं।
- याद दिला दें कि सिर्फ सुष्मिता ही नहीं रणदीप हुड्डा का नाम नीतू चंद्रा और मर्डर 3 में उनके साथ काम कर चुकीं अदिति राय हैदरी के साथ भी जुड़ चुका है, हालांकि उन्होंने हमेशा ही इस पर चुप्पी साध रखी।
रणदीप हुड्डा का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। रणदीप हुड्डा ने कई फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। रणदीप हुड्डा ने डी, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, साहेब बीवी और गैंगस्टर, जन्नत, जिस्म 2, हाईवे, रंग रसिया, सरबजीत, एक्सट्रैक्शन और किक जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म सरबजीत में रणदीप का ट्रांसफॉर्मेंशन आज भी काबिल ए तारीफ और यादगार है। रणदीप हुड्डा अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं और फिल्मों की रिलीज के वक्त ही चर्चा में आते हैं।