रायबरेली-डलमऊ कान्हा गौशाला में अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल कर्मचारी का कटा वेतन मांगा स्पस्टीकरण


डलमऊ /रायबरेली-कान्हा गौशाला डलमऊ में गाय जमा करने आए किसानों से की गई अवैध वसूली के मामले में संबंधित कर्मचारी पर वेतन कटौती की कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें किसानों ने गौशाला के कर्मचारी पर गाय रखने के बजाय वसूली की थी मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी डलमऊ आरती श्रीवास्तव ने संबंधित कर्मचारी का 5 दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है बरारा बुजुर्ग से आए श्यामलाल ने बताया कि कान्हा गौशाला डलमऊ में गाय छोड़ने के लिए आए थे जो उनकी फसलों को नष्ट कर रही थी गौशाला में उपस्थित कर्मचारी ने किसान से गाय जमा करने के बजाय पांच सौ की वसूली की थी वहीं पूरे कुंजन से आए किसानों ने बताया कि उनसे भी गाय जमा करने की एवज में नौ सौ की वसूली की गई मामला संज्ञान में आने पर अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव ने संबंधित कर्मचारी का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है सही जवाब ना मिलने पर कर्मचारी की सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाएगी


ठंड से बचाव के प्रबंध नहीं

कान्हा गौशाला डलमऊ में जहां मवेशियों को रखने के वश में किसानों से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं वहीं दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई लेकिन गौशाला में पल रहे मवेशियों को ठंड से बचाने की कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं चारे के नाम पर सिर्फ सूखा भूसा मवेशियों को नसीब हो रहा है जबकि जिम्मेदार अफसर सभी तैयारियां दुरुस्त होने का दावा कर रहे हैं चारे की कमी की वजह से आए दिन मवेशियों की मौत भी हो रही है गौशाला में पल रहे गोवंशो को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सेहत का कितना ख्याल रखा जा रहा है

डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य