लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से आयोजित होने वाले अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।
राजाजीपुरम के पीएनटी ग्राउंड में लगने वाले दो दिवसीय मेला (17 व 18 दिसंबर) में रविवार को उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।
अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात तिराहे से दाहिने इंटर नेशनल/डोमेस्टिक होकर जा सकेगा।
बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा की यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात बाराबिरवा चौराहा से दाहिने या फिर बांये से जा सकेगा।
कोई भी यातायात आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ नहीं जा सकेगा। इधर जाने वाले वाहनों को आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होते हुये जा सकेंगे।
एवररेडी तिराहा से आने वाला यातायात बालाजी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात मिल एरिया तिराहे से बांये व दाहिने होते हुये जा सकेगा।
एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउंड चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से दाहिने व बांये होकर जाएगा।
सुबह 9 बजे से रोडवेज व सिटी बसों के लिए डायवर्जन
शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा, आलमबाग, चारबाग बस स्टैंड की तरफ रोडवेज व सिटी बस नहीं जा सकेंगी. यह शहीद पथ होकर जाएंगी।
बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चारबाग बस स्टैंड की तरफ रोडवेज सिटी बसे नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से बांये जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहा से बांये सीपीएस तिराहा से बांये खालसा चौक (आलमबाग टेड़ी पुलिया) होकर जाएंगी।
चारबाग आलमबाग बस स्टैंड से बाराबिरवा चौराहा की तरफ रोडवेज सिटी बस नही जाएगी, यह खालसा चौक (आलमबाग टेड़ी पुलिया), सीपीएस तिराहा से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहे से होकर जाएगी।
आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुये राजाजीपुरम की तरफ सिटी बस नहीं जाएगी, यह आलमबाग टेढ़ी पुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज होकर जाएगी।