पश्चिमी यूपी में भाजपा के 2 दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग

पश्चिमी यूपी में भाजपा के 2 दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग पर पार्टी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध ली है। जिले से लेकर प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर के नेता इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि दोनों नेता समझदार हैं, उनका अपना मसला है हम इसमें कुछ नहीं कह सकते। बड़े स्तर के नेता भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
5 सालो से संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच की अदावत अब खुलकर सामने आ चुकी है। मामला थाने, कचहरी तक पहुंच गया है। ऑफ रिकार्ड हर भाजपाई बालियान और सोम की दुश्मनी पर खुलकर बोल रहे हैं। तमाम नई बातें भी सामने रही हैं, लेकिन सामने सभी खामोश हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व विधायक की रार पर सपा, भाजपा के नेताओं से बात करना चाहा तो सपाइयों ने इतना कहा- हार से खिसियाए भाजपाई एक दूसरे की कुंडली खोल रहे हैं।