CCTV से लैस क्रेन से उठाए जाएंगे वाहन, लगेगा भारी जुर्माना

लखनऊ में रोज लगने वाले जाम से छुटकारा पाने की कोशिश लखनऊ यातायात पुलिस ने आखिरकार शुरू कर दी है। उसने शहर के 11 मार्ग नो-पार्किंग जोन घोषित किया है। यह चिह्नित किए गए मार्ग फिलहाल हजरतगंज इलाके के हैं। जहां पर अवैध पार्किंग से सबसे अधिक जाम लगता है। इससे आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित हो जाते हैं। यदि कोई बाइक, कार अथवा अन्य वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिलने पर क्रेन उन्हें उठा लेगी। वाहन डंपिंग स्टेशन से जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा।
नो-पार्किंग जोन घोषित मार्गों पर एक हफ्ते तक पंफलेट, साइनेज, बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे। साथ ही पुलिस कर्मी अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके बाद वाहनों को खड़ा करने पर कार्रवाई होगी।
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नो-पार्किंग जोन में लगाई गई क्रेनों मे अत्याधुनिक कैमरा लगा होगा। कैमरे में कार्रवाई की रिकार्डिंग होगी।
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। अगर क्रेन चालक अथवा उस पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी या फिर वाहन चालक ने अभद्रता की तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
क्रेन कर्मचारी पहले अनाउंस करेगा फिर गाड़ी टो करके ले जाएगा। वहीं, कर्मचारी अपने मोबाइल में भी कार्रवाई का वीडियो बनाएगा।
विधान सभा के चारो तरफ का मार्ग : थाना क्षेत्र हजरतगंज
गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक : थाना क्षेत्र हजरतगंज
एलाइसी बिल्डिंग तिराहा (अल्का तिराहा) से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक: थाना क्षेत्र हजरतगंज
गोल्फ चौराहे से वीवीआइपी गेस्ट हाउस: थाना क्षेत्र गौतमपल्ली/ हजरतगंज
आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर: थाना क्षेत्र आलमबाग
बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविंद्रालय से नत्था तिराहे तक: थाना क्षेत्र हुसैनगंज/ नाका
घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा: थाना क्षेत्र चौक
दुबग्गा तिराहे से छंदोइया तिराहे: थाना क्षेत्र दुबग्गा
अयोध्या रोड कमता तिराहा से बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय तक: थाना क्षेत्र विभूति खण्ड
हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक: थाना क्षेत्र गोमतीनगर
निशातगंज/गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग: थाना क्षेत्र महानगर
पकड़े जाने पर यह देना होगा जुर्माना
नो-पार्किंग जोन में खड़ा वाहन न मिलने पर वाहन की जानकारी करने के लिए यातायात कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454405155 और क्रेन संचालन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1800-120-0428 पर फोन करना होगा। जहां से उन्हें यह पता चलेगा कि उनका वाहन कहां हैं।