वसुंधरा, पायलट ने वोट डाला; सीएम गहलोत बोले- जीत हमारी होगी

प्रदेश में चुनाव प्रचार महिला सुरक्षा, तालिबान, भ्रष्टाचार, मोदी की गारंटी Vs सरकारी योजनाओं और गारंटी वाला रहा। बीजेपी ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस सरकार को आतंकियों से सहानुभूति रखने वाला करार दिया। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान, तालिबान जैसे शब्दों के प्रयोग किए।
भाजपा के तीन बड़े स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कुल 28 दिन में 45 सभाएं-रोड शो किए। मोदी वहां गए जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी और कांग्रेस की मुफ्त योजनाओं और 7 गारंटियों का काउंटर करते हुए पंच लाइन दी- यह मोदी की गारंटी है।
कांग्रेस के स्टार कैंपेनर राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कुल 28 जनसभाओं को संबोधित किया। राहुल गांधी पीएम मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी को लेकर हमलावर रहे। चुनावी माहौल में ईडी-आईटी छापों पर बीजेपी को घेरा।
पीएम मोदी ने रामनवमी पर शोभायात्रा और कावड़ यात्रा पर धारा 144 लगाने पर भी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं अमित शाह के भाषणों से लगा कि अगले आम चुनाव में बीजेपी का मुख्य एजेंडा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ही होने जा रहा है। उन्होंने चुनावी सभा में प्रदेशवासियों को बारी-बारी से राम मंदिर के दर्शन कराने की भी बात कही। नड्डा ने अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल को टारगेट किया।