सिर्फ ड्राई स्किन ही नहीं, बालों के लिए भी वैसलीन है बेस्ट , कुछ जबरदस्त ब्यूटी टिप्स

सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए लोग वैसलीन का इस्तेमाल करते हैं। मगर आप इसका इस्तेमाल कई और ब्यूटी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं। जी हां, वैसलीन सिर्फ स्किन को रुखेपन से बचाने का काम ही नहीं बल्कि इससे और भी ढेरों फायदे मिलते हैं। यही नहीं, इससे दो-मुहें बालों की समस्या भी दूर होती है।

चलिए आज हम आपको बताते हैं वैसलीन के कुछ जबरदस्त फायदे…

  1. ड्राई स्किन – मौसम के बदलने की वजह स्किन फट जाती है। वैसलीन के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।

2. डेड स्किन से छुटकारा – वैसलीन और दरदरा नमक मिक्स करके चेहरे, हाथ-पैर व गदर्न पर स्क्रब करें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरे पर ग्लो आएगा।

3. मजबूत नाखून – लड़कियों को लंबे नाखून बहुत पसंद होते हैं लेकिन कई बार नाखून बढ़ाने में समस्या होती है। ऐसे में वैसलीन का इस्तेमाल रोज करें । इससे नाखूनों की ग्रोथ बढ़ेगी और वह मजबूत रहेंगे।

4. फटी एड़िया- सोने से पहले हर रोज एड़ियों पर वैसलीन लगाएं। इससे एड़ियां फटेगी नहीं और वो सॉफ्ट व मुलायम भी बनी रहेगी।

5. लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम- कलाई पर हल्की -सी वैसलीन लगाकर रब करें और फिर परफ्यूम लगाएं। इससे खुशबू ज्यादा देर तक टिकी रहेगी।

6. स्किन पर हेयर कलर से बचने के ल‍िए- हेयर कलर लगाने से साइड की स्किन पर वैसलीन लगा लें। इससे त्वचा पर कलर नहीं चढ़ेगा।

7. लिप स्‍क्रब – वैसलीन और चीनी को मिलाकर लिप स्क्रब की तरह यूज करें। इससे होंठों की डेड स्किन निकल जाएगी और उसकी नमी भी बरकरार रहेगी।

8. दो-मुंहे बालों से छुटकारा – वैसलीन को हाथों में रगड़कर दो-मुहें बालों पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद बालों को शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से दो-मुंहें बालों की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। साथ ही इससे बाल शाइनी भी होंगे।

9. खुजली से राहत- अगर आपने टैटू बनवाया है इस पर वैसलीन का इस्तेमाल करें , टैटू से होनी वाली खुजली से छुटकारा मिलता है और साथ घाव भी भर जाता है।

10. जूओं का खत्‍म – सर्दियों में नमी के कारण सिर में जुएं पड़ जाती है। ऐसे में आप स्कैल्प पर वैसलीन लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से जुएं खत्म हो जाएगी।

11. मेकअप रिमूवर- मेकअप रिमूव करने के लिए भी आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे की वैसलीन से मसाज करें और फिर कॉटन से साफ कर लें। इससे मेकअप निकल जाएगी।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g


अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en