वाराणसी:- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ” आजादी की लड़ाई में शिक्षा की भूमिका” विषय पर बनारस रेल इंजन कारखाना इण्टर कॉलेज, वाराणसी में संगोष्ठी का आयोजन ।

वाराणसी :- आज दिनांक 27/ 06 / 2023 को ब० रे० का० इण्टर कॉलेज सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव . श्रृंखला श्रृंखला के अंतगर्त ” आजादी की लड़ाई में शिक्षा की भूमिका ” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य श्री धर्मवीर सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण से हुआ | इतिहास प्रवक्ता श्री सगराम भास्कर ने देश के संविधान निर्माण में शिक्षा के योगदान पर प्रकाश डाला | हिंदी प्रवक्ता श्री राकेश चौधरी ने आजादी का अर्थ, अनुशासन एवं वीरांगनाओं के योगदान की चर्चा की | अध्यापिका श्रीमती रेशमा अबरोल ने स्वतंत्रता संघर्ष में बांग्ला भाषा के योगदान को रेखांकित किया | हिंदी अध्यापिका श्रीमती शालिनी उपाध्याय ने राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त की प्रसिद्ध रचना कैदी और कोकिला का जिक्र करते हुए आजादी का महत्त्व समझाया | अध्यापक श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह ने संविधान की 22 भाषाओं में अंग्रेजी नहीं होने की चर्चा करते हुए अंग्रेजों की शिक्षा नीति की खामियों और काले अंग्रेज़ बनाने की नीति को उजागर किया | कक्षा 12 स के छात्र ने डॉ० बी० आर० “1 अम्बेडकर को रेखांकित करते हुए कहा ” शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा ।” छात्रा वैष्णवी ने सलाम उन शहीदों को जो सो गए ” गीत गाकर समां बाँध दिया | छात्रा वैशाली तिवारी ने स्त्री शिक्षा के प्रति जागरूकता पर जोर दिया | भूगोल प्रवक्ता श्री विकास कुमार पांडेय ने लार्ड मैकॉले की शिक्षा नीति का जिक्र किया तथा राजा राममोहन रॉय,स्वामी विवेकानन्द, ज्योतिबा फुले, सर सैय्यद अहमद खां के शिक्षा के प्रति योगदान का जिक्र करते हुए लोकगीत के माध्यम से स्वतंत्रता की अलख जगाने की परिपाटी का स्मरण कराया | अंगेजी प्रवक्ता श्री शिवधर राम ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते जलियावाला बाग़ की दुखद घटना को याद किया | छात्रा वैभवी पांडेय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर जोर दिया | छात्र तरुण ने स्वयं शिक्षित होने एवं अन्य लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया | वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती छवि यादव ने बताया कि शिक्षा अनमोल है, जिससे हम घर , परिवार, समाज एवं देश की काया पलट सकते हैं | विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रभारी प्राचार्य श्री धर्म वीर सिंह ने आजादी के संघर्ष में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया । महान विद्वानों ज्योतिबा फूले सावित्रीबाई फूले, महात्मा गाँधी, आचार्य विनोबा भावे गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर, भारत-कोकिला श्रीमती सरोजनी नायडू आदि के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनमोल योगदान का स्मरण किया तथा डॉ० बी० आर० अम्बेडकर के मूल मंत्र ” शिक्षित बनो, संगठित बनो एवं संघर्ष करो ” को आत्मसात करने की सलाह दी । इस कार्यक्रम का सफल काव्यमय सञ्चालन अध्यापिका श्रीमती करुणा सिंह ने किया ।

Gutentor Advanced Text