वाराणसी : कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से E-पशु चिकित्सा का लगाया गया कैंप

भारत सरकार के उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ज़िले में e पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन कोटवा गो आश्रम काशी विद्यापीठ में किया गया , जिले के 30 से ज्यादा VLE ने कैम्प में भाग लिया , CSC के जिला समन्वयक श्री हर्ष नारायण सिंह जी ने बताया कि अब ग्रामीण लोगो को पशु संबंधित किसी भी रोग के उपचार और भी जानकारी हेतु अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना है, जंहा ऑनलाइन के माध्यम से अनुभवी पशु चिकित्सको के माध्यम से उचित परामर्श मिलता है एवं ऑनलाइन माध्यम से ही उन्हें दवाई की सूची दी जाती है ,जिसे वो नजदीकी दुकान से ले सकते है | चिकित्सा कैम्प में सीएससी जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य जी ने बताया की देश मे पशुओं के स्वास्थ पे ध्यान नही रखा जाता लेकिन अब आम जनमानस में अब पशु के बीमारियों को लेकर जागरूकता बड़ रही है ,और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से e पशु चिकित्सा कभी लाभदायक है और आमजनमानस आसानी से अनुभवी चिकित्सको से परामर्श ले सकते है। श्री अरविंद कुमार मौर्य जी ने बताया कि आज के चिकित्सा कैम्प में ऑनलाइन पशु चिकित्सा में 30 से ज्यादा VLE को ट्रेनिंग प्रदान किया गया और आगामी 15 तारीख को पुनः चिकित्सा कैम्प का आयोजन होगा जिससे आम जनमानस में पशु चिकित्सा के बारे में जागरूक किया जा सके।