उत्तर प्रदेश के चौकीदारों का उमड़ा हुजूम , इको गार्डन में दिया महाधरना

2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है| प्रदेश और देश के बेरोजगार और कर्मचारी सरकार से अपनी मांगों को लेकर पुनः सड़कों पर हैं | उनका ये बिश्वास है की धरने से सरकार हमारी बात को संज्ञान में लेगी और हमारे पक्ष में मजबूत कदम उठाएगी
उसके विपरीत इको गार्डन में धरना देने आये ग्रामीण चौकीदारों में से एक चौकीदार देवतादीन यादव ने बताया की 2017 में भाजपा के मंत्री राजनाथ सिंह से उन्होंने मुलाकात की थी तो उन्होंने यह बताया था की 68 हजार चौकीदार के भाग्य का फैसला करो , तो उस बात पर मंत्री ने कहा की यदि हमारी सरकार राज्य में बनती है तो वेतन भी बढ़ेगा और राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलेगा यदि प्रदेश में सरकार नहीं बनती तो केंद्र से बेतन बढ़ोत्तरी कराएँगे और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाएंगे
सभी प्रदेश ग्रामीण चौकीदारों को अच्छा खसबैतान देते हैं जबकि सबसे ज्यादा चौकीदार उत्तर प्रदेश में उन्हें बेतन नाम पर सिर्फ 25 सौ रूपये महीने का दिया जाता है | अपनी मांगों को लेकर सभी ग्रामीण चौकीदारों में आक्रोश है उन्होंने बताया की सरकार हमारे वोट लेकर हमसे वादा करके हमारे साथ गद्दारी की| 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में हम सरकार नहीं बनने देंगें