उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ धरना 1 दिसंबर को

तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त किये जाने के विरोध में एक दिसम्बर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ धरना देगा। संगठन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने बताया कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ रूप से करीब 25 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों की सरकार द्वारा सेवाएं समाप्त करने के विरोध में एक दिसम्बर को संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
संगठन के प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया है कि शासन के इस आदेश के विरुद्ध एक दिसम्बर को प्रदेश के हजारों शिक्षक धरने में सम्मिलित होकर एकजुटता प्रदर्शित करेंगे। धरने के समापन अवसर पर संगठन द्वारा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा, जिसमें शासन द्वारा तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें सेवा में बनाये रखने की मांग की जाएगी। धरने में संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार अगला त्रिपाठी के अलावा शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं महा लेख नरेन्द्र कुमार वर्मा के अलावा संगठन के संरक्षक, प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।