उत्‍तर प्रदेश पंचायत चुनाव: रिक्त पदों पर 26 प्रधान और एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

उत्‍तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों के निर्वाचन हेतु आगामी 12 जून को होने वाले मतदान के लिए 2,37,492 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि इन रिक्त पदों में से 26 ग्राम प्रधान, एक सदस्य जिला पंचायत, 39 सदस्य क्षेत्र पंचायत और 2,07,935 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं, राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्तर पर कोई भी अव्यवस्था कतई न होने पाए और स्थानीय स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक पुलिस बल अवश्य तैनात करा लिया जाए.


बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के रिक्त सात पदों हेतु कुल 72 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से छह नामांकन पत्र रद्द होने और पांच नाम वापसी के बाद एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के फलस्वरूप शेष छह पदों के लिए आगामी 12 जून को मतदान कराया जाएगा. जनपद ललितपुर में एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप अब जनपद रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, वाराणसी एवं बदांयू में आगामी 12 जून को रिक्त छह जिला पंचायत सदस्य के पदों हेतु मतदान कराया जाएगा.

इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 184 पदों हेतु 635 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें 29 नामांकन रद्द होने और 64 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापस लिए गए. इस वजह से 39 सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप 140 पदों पर आगामी 12 जून को मतदान होगा. वहीं, प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 156 पदों हेतु 667 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें आठ नामांकन रद्द होने और 92 नाम वापसी तथा 26 निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के फलस्वरूप 128 पदों पर आगामी 12 जून को मतदान होगा. वहीं, 22 पदों पर नामांकन प्राप्त नहीं हुए हैं.


इसके अलावा 2,27,504 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों हेतु 2,36,118 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें 6766 नामांकन रद्द होने एवं 7013 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के फलस्वरूप 2,07,935 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अब 13322 रिक्त पदों पर 12 जून को मतदान कराया जाएगा. जबकि 6247 रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है.