उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा

यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई । हालांकि पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया । इसको लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही अराजकता और गुंडई है। विधानसभा के अंदर भी सपा के विधायकों ने यही दिखाने का काम किया है।
वहीं अखिलेश यादव के उस बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया जिसमें अखिलेश ने कहा था कि भाजपा अपने एक सांसद को छोड़कर बाकी सभी के टिकट काट देगी। इसको लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को कुछ भी पता नहीं रहता। वह केवल हवा में बात करते हैं। जमीनी हकीकत से वो कोसों दूर हैं।
समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही अराजकता और गुंडई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ये अच्छी तरह से जान चुकी है कि सपा हाशिये पर है। समाजवादी पार्टी आगे भी रसातल में जाने वाली है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इनकी अराजकता गुंडई से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है और लगातार इनकी गुंडई का जवाब हर चुनाव में दे रही है।
विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा अपने एक सांसद को छोड़कर बाकी सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है। बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे। अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को कुछ भी पता नहीं है। वह केवल हवा में बात करते हैं। हकीकत से वह कोसों दूर हैं। उन्हें अपना तो कुछ पता है। नहीं केवल हवा में तीर चलाते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह कुछ जानते समझते नहीं है और जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं।
ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 सीटों पर इस बार जीत दर्ज करेगी।
दूसरे दलों में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए BJP की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में इस बार 80 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में भाजपा दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने प्रदेश में 304 सदस्यों की एक जॉइनिंग कमेटी भी बनाई है। जिसकी जिम्मेदारी यूपी में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दी गई है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर जॉइनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ-साथ छह क्षेत्रों में जो जॉइनिंग कमेटी के प्रभारी बनाए गए हैं। वो सभी मौजूद रहे।
जॉइनिंग कमेटी के सदस्य और प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भी इस बैठक में मौजूद रहे। वहीं प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य भी बैठक में शामिल हुए । बैठक में यह रणनीति बनी है कि सभी छह क्षेत्रों में दूसरे दलों के जो प्रभावी नेता है उन्हें भाजपा अपने साथ लाएगी। जॉइनिंग की जो लिस्ट तैयार हुई है उस पर भी चर्चा हुई। खासतौर से फोकस उन नेताओं पर है जिनका अपने क्षेत्र में जनाधार है। विधानसभा सत्र के दौरान ही बीजेपी की तैयारी कुछ बड़ी जॉइनिंग भी कराने की है।