अमेरिका क राष्ट्रपति बाइडेन ने दूसरी बार पुतिन से फोन पर की बात, कहा – यूक्रेन के साथ कम करें तनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) व उनके रूसी समकक्ष ब्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच गुरुवार को करीब एक घंटे तक फोन पर बातचीत हुई। यह फोन पुतिन की ओर से किया गया था। बाइडन ने पुतिन को चेतावनी भी दी है कि यदि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला होता है तो अमेरिका व इसके सहयोगी देश इसका जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे। बाइडन ने यह भी कहा कि इन बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति केवल दोनों के देशों के बीच तनाव कम होने पर ही हो सकती है। तनाव की स्थिति में इस संबंध में प्रगति नहीं हो सकती।
व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति बाइडन और उनके रूसी समकक्ष ब्लादीमिर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई। 50 मिनट लंबी इस वार्ता में यूक्रेन का मामला भी शामिल था। व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति बाइडन ने राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने को कहा है। दोनों प्रमुखों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें रूस के साथ होने वाली रणनीतिक वार्ता पर भी चर्चा की गई। इस बारे में बुधवार को ही अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न (Emily Horne) ने बता दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि बाइडन प्रशासन हमारे यूरोपीय सहयोगियों के साथ राजनयिक बातचीत को जारी रखेंगे।