अमेरिका में जन्मा टेस्ट क्रिकेटर, वाटरपोलो में बनाया नाम, फिर खेली श्रीलंका के इतिहास की सबसे तूफानी पारी

क्रिकेट जगत में ब्रायन लारा (Brian Lara) का जो कद है, वो बहुत ही कम खिलाड़ियों को हासिल है. ऐसे में अगर किसी युवा बल्लेबाज के बारे में कहा जाए, कि उसमें ब्रायन लारा की झलक दिखती है, तो जाहिर तौर पर उसमें कुछ खास बात तो होगी ही. हालांकि, ब्रायन लारा की झलक का मतलब ये नहीं कि वह भी लारा जैसा ही सफल हो, लेकिन कुछ खासियत तो जरूर होगी ही. कुछ ऐसी ही हुआ जेहान मुबारक (Jehan Mubarak) के साथ. क्रिकेट के जो घनघोर दीवाने होंगे, उनके लिए ये कोई अनजान नाम नहीं होगा, लेकिन जो हल्के-फुल्के अंदाज में क्रिकेट देखते हैं, उनकी जानकारी के लिए परिचय देना जरूरी है.

जेहान मुबारक श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व क्रिकेटर हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. अपने खूबसूरत कवर ड्राइव के और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग के कारण शुरुआती दिनों में जेहान की ब्रायन लारा से तुलना होती थी, लेकिन शुरुआती दिनों में दिखने वाली हर अच्छी चीज अंत तक वैसी ही बरकरार रहे, इसकी कोई गारंटी नहीं है.