बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी ड्रेसिस को लेकर तो कभी अपने बयानों के लेकर. अब उर्वशी फिर से चर्चा में हैं. उर्वशी हाल ही में बागेश्वर धाम पहुंचीं जहां उन्होंने कन्या विवाह महोत्सव में पहुंचीं. उर्वशी ने यहां 251 जोड़ियों की शादियों में शिरकत की और साथ ही मीडिया से बात की.
बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव में पहुंचीं उर्वशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि में ये कहूंगी कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि मैंने अपना बेहद पुराना सपना पूरा किया. मेरा 251 जोड़ो की शादी कराईं जिसमें से कई सारी महिलाएं गरीब परिवार की हैं. मैंने ये बात कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ पॉसिबल है.
उर्वशी ने क्या कहा?
उर्वशी ने आगे कहा कि आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी ओर सभी लोग आए हमारे पूज्य शास्त्री जी ओर साथ ही साथ राष्ट्रपति महोदय , प्रधानमंत्री, दोनों का भी काफी ज्यादा सपोर्ट रहा ओर हमें ये नेक काम करने का अवसर मिला तो बेहद खुशी हो रही है. उर्वशी ने आगे कहा कि कहा जाता है कि जिसकी शादी महाशिवरात्रि के पर्व पर होती है तो बेहद अच्छी होता है… बहुत अच्छी बात है. उर्वशी ने साथ ही मंदिर में हॉस्पिटल बनने के लिए भी बधाई दी.
डाकु महाराज की सफलता
उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज ने अच्छा खासा बिजनेस किया और अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर बीते 25 फरवरी को उर्वशी का बर्थडे था, और इस खास मौके पर उन्होंने डायमंड से जड़ी खूबसूरत ड्रेस पहनी, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. इस मौके पर उर्वशी के साथ ओरी भी नजर आए थे.