करण जौहर (Karan Johar) के ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में छोटी पारी खेलने के बाद भी उर्फी जावेद ने दर्शकों का दिल जीतने का काम किया था। उर्फी जावेद (Uorfi Javed), बिग बॉस ओटीटी के बाद अपने फैशन सेंस और बेबाक बयानों के चलते खूब चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें एक ओर जहां फैन्स पसंद करते हैं तो दूसरी ओर ट्रोल भी खूब करते हैं। इस बीच उर्फी एक बार फिर चर्चा में हैं। उर्फी ने एक ओर जहां अपने फैशन सेंस पर रिएक्ट किया तो दूसरी ओर काली मां के पोस्टर विवाद पर भी अपनी बात रखी है।उर्फी जावेद कहा, ‘मैं हमेशा से मानती हूं कि धर्म को लेकर बहुत सेंसटिव होते हैं, ऐसे पोस्टर्स और फिल्मों को लेकर लोगों को बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। हमें इस बारे में बात करते हुए भी काफी ध्यान रखना चाहिए कि हम कहीं किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। लेकिन फ्रीडम ऑफ स्पीच भी बहुत जरूरी है, लेकिन हम किसी की भावनाओं को आहत न करें।’उर्फी ने आगे कहा, ‘तो हम किसी भी मुद्दे पर बोल सकते हैं, चाहें वो किसी एक शख्स के खिलाफ ही क्यों न हो।’ इसके बाद उर्फी से रिपोटर्स ने नुपुर शर्मा को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘किसी को भी किसी भी तरह की धमकी देना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने जो भी किया उसके लिए कोर्ट है। हमें कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।’ उर्फी जावेद ने पैपराजी से अपने फैशन सेंस पर भी बातचीत की।
उर्फी ने कहा, ‘मैं एक दिन कपड़े पहनूंगी ही नहीं। बात ही खत्म हो गई। क्या बोलूं यार। मैं जो भी पहनती हूं वो…ऐसा नहीं है कि मैं ऑडिएंस को सरप्राइज देने के लिए पहनती हूं। मुझे जो पसंद आएगा मुझे बस वो पहनना है।’ उर्फी के इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल भी किया गया है। हालांकि उर्फी कई बार कह चुकी हैं कि अब इस ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता। वह कई बार लोगों को पलटकर जवाब भी दे चुकी हैं।
गौरतलब है कि निर्देशक लीना मनीमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का विवादित पोस्टर रिलीज किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ है। पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और उनके एक हाथ में त्रिशूल है और दूसरे हाथ में एलजीबीटी कम्यूनिटी का झंडा। विवाद गहराने के बाद लीना ने एक और फोटो शेयर की, जिस में भगवान शिव और माता पार्वती सिगरेट पीते दिख रहे हैं। काली मां का विवादित पोस्टर ट्वीट कर काली मां का अपमान करने के मामले में डाक्यूमेन्ट्री डायरेक्टर लीना मनीमेकलई के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है।