उर्फी जावेद ने इस्लाम और सनातन धर्म को लेकर उठाए सवाल,

उर्फी जावेद अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उर्फी का बेबाक अंदाज केवल उनके कपड़ों में ही नहीं झलकता बल्कि वह खुलकर अपनी राय भी रखती हैं। ट्रोल करने वालों को तो वह कई बार खरी-खोटी सुना देती हैं। हाल ही में उर्फी ने एक इंटरव्यू में इस्लाम और सनातन धर्म पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। उर्फी का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। यही नहीं कई ने उन पर भद्दी टिप्पणियां भी कीं।
उर्फी ने कहा कि धर्म में कही बातों का उन्हें जवाब नहीं मिला। टेली मसाला के साथ इंटरव्यू में उर्फी कहती हैं, ‘इस्लाम जब बना था दो-ढाई हजार साल पहले… वैसे कोई नहीं फॉलो कर रहा है। ना ही सनातन धर्म वैसे कोई फॉलो कर रहा है जैसे पांच हजार साल पहले बना था। इस्लाम में है कि म्यूजिक ज्यादा नहीं सुनना चाहिए… क्यों… इसका जवाब नहीं है। यही नहीं हिंदू धर्म में कन्यादान होता है… क्यों दान कर रहे हो कन्या… दान करने की चीज है लड़की।‘
अपने बचपन की बात बताते हुए उर्फी कहती हैं, ‘हर कोई मुझे दोष देता था कि इसके मां-बाप भी इन्हीं लड़कियों की वजह से लड़ते हैं। अरे वो दोनों लड़ रहे हैं इसमें हमारा क्या लेना देना। हम तो बच्चे हैं।‘ टीवी इंडस्ट्री में उर्फी को काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने बताया, ‘मेरा कोई शो आता फिर तीन महीने में बंद हो जाता। मुझे रिप्लेस कर देते कि कल से नहीं आना। मैंने पूछा क्यों नहीं आना। मुझे समझ ही नहीं आया। मैंने प्रोड्यूसर तक को मैसेज किया कि ये क्या बदतमीजी है। मुझे वजह तो बताओ। शुरुआत में मेरा लक्ष्य था किसी तरह यहां सर्वाइव कर सकूं। मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे।‘
वीडियो पर कई यूजर्स ने लिखा कि जब उन्हें धर्म के बारे में पता नहीं है तो उन्हें नहीं बोलना चाहिए। एक यूजर ने कहा, लानत है ऐसी औरत पर। एक अन्य ने कहा, सवालों का जवाब जानना है तो उन्हें सर्च करो।
बता दें कि उर्फी ने टीवी सीरियल बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी के सहित अन्य में काम किया है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया जिसके बाद वह रातों रात मशहूर हो गईं।