गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से WPL में यूपी वॉरियर्ज ने हराया, पढ़िए रिपोर्ट

विमेंस प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी को आखिरी 18 बॉल पर 53 रन की जरूरत थी। टीम की बैटर ग्रैस हैरिस ने आक्रामक फिफ्टी जड़ी और यूपी को जीत दिला दी। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। गुजरात से किम गार्थ ने 5 विकेट लिए।यूपी वॉरियर्ज ने 15.4 ओवर में 105 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। टीम को 65 रन की जरूरत थी और जीत बहुत दूर नजर आने लगी। तब टीम की बैटर ग्रेस हैरिस क्रीज पर थीं। उन्हें सोफी एक्लेस्टन का साथ मिला। दोनों ने 19.5 ओवर तक बैटिंग की और 26 बॉल में 70 रन जोड़कर यूपी को जीत दिला दी
दोनों ने 18वें ओवर से अटैकिंग बैटिंग शुरू की। किम गार्थ ने पारी का ये ओवर फेंका, इसमें 20 रन बने। 19वें ओवर में एश्ले गार्डनर के खिलाफ भी दोनों ने 14 रन बनाए। आखिरी 6 बॉल पर 19 रन चाहिए थे। हैरिस ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। अगली बॉल वाइड रही, दूसरी बॉल पर 2 और तीसरी बॉल पर चौका आया। अगली बॉल वाइड रही और चौथी पर ग्रेस हैरिस ने चौका जड़ दिया। 2 बॉल पर एक रन की जरूरत थी और हैरिस ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का जड़कर यूपी को मैच जिता दिया।
170 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे ने यहां से पारी संभाली, उन्होंने 53 रन बनाए। नवगिरे के बाद हैरिस और एक्लेस्टन ने आक्रामक बल्लेबाजी से मैच पलटकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
गुजरात की किम गार्थ ने तीसरे ओवर ओवर यूपी की 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा। ओवर की पहली बॉल पर कप्तान एलिसा हीली को आउट कराने के बाद किम ने ओवर की पांचवीं और छठी बॉल पर श्वेता सेहरावत और ताहलिया मैक्ग्राथ को भी चलता कर दिया।
14वें ओवर में मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा को बोल्ड कर गुजरात की गेम में वापसी कराई। फिर पारी के 13वें ओवर में किम गार्थ ने किरण नवगिरे और सिमरन शेख को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने अपने 5 विकेट भी पूरे किए। गुजरात से एनाबेल सदरलैंड को भी एक विकेट मिला।
पहला: किम गार्थ ने तीसरे ओवर में अपनी ही बॉलिंग पर एलिसा हीला का कैच लिया। हीली पहली ही बॉल पर आउट हुईं और 8 बॉल में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
दूसरा: किम गार्थ ने तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर श्वेता सेहरावत को शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट कराया। मानसी जोशी ने बेहतरीन कैच पकड़ा। श्वेता 6 बॉल में 5 रन ही बना सकीं।
तीसरा: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर किम गार्थ ने ताहलिया मैक्ग्रा को स्लिप में दयालन हेमलता के हाथों कैच कराया। मैक्ग्रा गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटीं।
चौथा: 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा को बोल्ड कर दिया। दीप्ति 16 बॉल पर 11 रन ही बना सकीं।
पांचवीं: 13वें ओवर की चौथी बॉल पर किम गार्थ ने शॉर्ट बॉल फेंकी। किरण नवगिरे पुल करने गईं, लेकिन कीपर सुष्मा वर्मा को कौच दे बैठीं। नवगिरे ने 43 बॉल पर 53 रन बनाए।
छठा: 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर किम गार्थ ने सिमरन शेख को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
सातवां: 16वें ओवर की चौथी बॉल एनाबेल सदरलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर डाली। देविका वैद्य शॉट को ठीक से खेल नहीं सकीं और मिड-ऑन पर दयालन हेमलता के हाथों कैच आउट हो गईं।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने पावरप्ले में 45 रन बनाए, लेकिन टीम के 2 विकेट भी चले गए। तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल ने पहले एश्ले गार्डनर और फिर दयालन हेमलता के साथ पारी संभाली। हरलीन 46 रन बनाकर आउट हुईं।
हरलीन के अलावा एश्ले गार्डनर ने 25, सब्बिनेनी मेघना ने 24, दयालन हेमलता ने 21, सोफिया डंकली ने 13, स्नेह राणा ने 9, सुष्मा वर्मा ने 9 और एनाबेल सदरलैंड ने 8 रन बनाए। वहीं, यूपी से सोफी एक्लेस्टन और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अंजलि सर्वनी और ताहलिया मैक्ग्रा को 1-1 विकेट मिला।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। सोफिया डंकली और सब्बिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। लेकिन, चौथे ओवर में डंकली आउट हो गईं। अगले ही ओवर में मेघना भी पवेलियन लौट गईं। टीम फिर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना सकी।
पहला : चौथे ओवर की पांचवीं बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ फेंकी। सोफिया डंकली आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। वह 11 बॉल पर 13 रन बनाकर बोल्ड हुईं।
दूसरा : पांचवें ओवर की तीसरी बॉल सोफी एक्लेस्टन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। सब्बिनेनी मेघना लेग साइड में शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन पर श्वेता सेहरावत के पास चली गईं। मेघना ने 15 बॉल पर 24 रन बनाए।
तीसरा: 8वें ओवर की पहली बॉल सोफी एक्लेस्टन ने गुड लेंथ पर डाली। एनाबेल सदरलैंड लॉन्ग ऑन के ऊपर से शॉट खेलने गईं, लेकिन बाउंड्री के अंदर अंजलि सर्वनी को कैच दे बैठीं। सदरलैंड ने 10 बॉल पर 8 रन बनाए।
चौथा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल ताहलिया मैक्ग्रा ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ डाली। सुष्मा वर्मा लेग साइड पर फ्लिक करने गईं, लेकिन मिडविकेट पर श्वेता सेहरवात को कैच दे बैठीं। सुष्मा ने 13 बॉल पर 9 रन बनाए।
पांचवां: 16वें ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। गार्डनर आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। विकेटकीपर एलिसा हीली ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। गार्डनर ने 19 बॉल पर 25 रन बनाए।
छठा: 18वें ओवर की दूसरी बॉल अंजलि सर्वनि ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। हरलीन देओल ने इसे मिड-विकेट की दिशा में फ्लिक किया। बॉल ज्यादा दूर नहीं गईं और ताहलिया मैक्ग्रा ने उनका कैच पकड़ लिया। हरलीन vs 32 बॉल पर 46 रन बनाए।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात जायंट्स : स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।
यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सिमर शैख, सोफी एक्लेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़ और अंजलि सर्वनी।