यूपी में कुछ दिनों पहले पंचायत चुनाव हुआ था, जिसमें शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी में संक्रमित होकर मरने वाले 1621 शिक्षकों की सूची जारी की है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी करते हुए अभी तक सिर्फ तीन ही शिक्षकों की मौत हुई है। जिलाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयोग को तीन शिक्षकों की ही मौत की प्रामणिक सूचना भेजी है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसचिव सत्य प्रकाश ने यह जानकारी दी है। बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बताया गया कि मतदान-मतगणना संबंधी प्रशिक्षण व मतदान-मतगणना कार्य के लिए कर्मचारी के निवास स्थान से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने और वापस यहां से घर पहुंचने तक की अवधि ही निर्वाचन अवधि मानी जाती है। अगर इस अवधि में किसी भी कारण से हुई मौत के लिए अनुग्रह राशि दी जाती है।विभाग के अनु सचिव सत्य प्रकाश गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि मतगणना अथवा मतदान संबंधी कार्य अथवा प्रशिक्षण के लिये निवास स्थान से ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के दौरान किसी भी कारण से हुयी मृत्यु की दशा में अनुग्रह राशि मान्य है जिसका निर्धारण राज्य निर्वाचन आयोग करता है।