यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बढ़ा दावा , पढ़े इस खबर को

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गुरुवार को गृह जनपद कौशांबी दौरे पर थे. वह सयांरा गेस्ट हाउस में शाम तकरीबन चार बजे पहुंचे. जहां पार्टी जिलाध्यक्ष सहित नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि देश में अगले 25 वर्षों तक बीजेपी की सरकार रहेगी. वर्ष 2014, 2017 और 2019 की तरह 2022 में भी इतिहास दोहराएंगे.

केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को 2022 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार के माध्यम से हम जनता का शोषण नहीं, बल्कि सेवा कर रहे हैं, जिसे आम जनता महसूस कर रही है. इसके साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कौशांबी सहित प्रदेश में 300 से अधिक सीट जीतेंगे. उनका कहना है कि इसमें किसी तरह से शक की बात नहीं है कि हम प्रदेश को विकास के नए कीर्तिमान की ओर ले जाएंगे. किसानों के आंदोलन पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. चुनाव और भी नजदीक आते-आते शाहीन बाग जैसे मामले देखने को मिलेंगे. किसान आंदोलन यह सभी मुख्य विपक्षी दलों की साजिश है. इसे किसान आंदोलन नहीं बल्कि चुनाव आंदोलन कहिए.

इसके बाद वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए. इस दौरान जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, विधायक संजय गुप्ता, शीतला प्रसाद पटेल, लाल बहादुर, डीएम सुजीत कुमार, एसपी राधेश्याम और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.