यूपी उपचुनाव : भाजपा में टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार जैसे है हालात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

यूपी की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। इन सीटों के लिए भले ही बसपा ने सभी, कांग्रेस ने ज्यादातर और सपा ने कुछ सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हों पर भाजपा ने अब तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है।
हालांकि उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी रणनीतिकारों ने दो दौर का विचार-विमर्श पूरा कर लिया है, लेकिन निर्णय नहीं किया है। इस बीच, उपचुनाव को लेकर अलग-अलग सीटों के प्रभारी बनाए गए मंत्रियों और संगठन पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्टें संगठन को सौंप दी है। जिन पर नेतृत्व ने मनन-मंथन का काम भी पूरा कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव वाली सीटों पर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। हर सीट पर कई-कई दावेदारों ने टिकट के लिए दावा ठोक दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के जैदपुर में 28, लखनऊ के कैंट में 25, टूंडला में 20 दावेदारों ने दावा ठोक रखा है। कहीं-कहीं इनसे भी ज्यादा लोग टिकट मांग रहे हैं।

दिलचस्प बात तो यह है कि लोकसभा चुनाव में जिन सांसदों का टिकट कट गया था, वह भी विधायक बनने के लिए जोर लगा रहे हैं।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en