उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा दोपहर 1.30 बजे कर दी गई है. हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 86.64 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 93.34 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं.
प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है. कानपुर के कुशाग्र पांडे सेकंड टॉपर बने हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसकत नूर रही हैं. चौथे स्थान पर मथुरा के कृष्णा झा रहे हैं. पीलीभीत के अर्पित गंगवार पांचवे स्थान पर रहे हैं. छठवें स्थान पर सुल्तानपुर का श्रेयसी सिंह रही हैं. सातवें नंबर पर अयोध्या के आंशिक दुबे हैं. आठवें नंबर पर अंबेडकरनगर के सक्षम तिवारी हैं. नौवें नंबर पर जौनपुर के पीयूष सिंह हैं. दसवें नंबर पर वाराणसी के नमन गुप्ता हैं.
10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे 29 लाख से ज्यादा छात्र
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 54 लाख 54 हजार 174 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 29 लाख 7 हजार 533 और 12वीं में 25 लाख 46 हजार 640 परिक्षार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च के बीच किया गया था.