उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को घोषित हुआ. 403 सीटों पर चुनाव हुए. इस जीत के बीच एक ऐसे कैंडिडेट का नाम चर्चा में आया है जिसने सर्वाधिक अंतर से चुनाव जीतने का नया रिकॉर्ड बना डाला है. नाम है सुनील शर्मा. उन्होंने बीजेपी की टिकट से गाजियाबाद के साहिबाबाद से ये जीत हासिल की है. चुनाव आयोग की काउंटिंग के मुताबिक सुनील शर्मा को दो लाख 14 हजार से भी ज्यादा वोटों से ये जीत मिली है. उनके ख़िलाफ़ खड़े हुए सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को एक लाख 8047 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया.2017 के विधानसभा चुनाव में सुनील शर्मा डेढ़ लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से विजयी हुए थे. इत्तेफाक देखिए कि उनका ये रिकॉर्ड इस बार के चुनाव में टूटा भी और फिर नया रिकॉर्ड भी बन गया.
वहीं नोएडा के बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक लाख 80 हजार वोटों से हरा दिया है. ये मार्जिन पिछली बार सुनील शर्मा की जीत से बड़ा था. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि सुनील शर्मा ने इस बार दो लाख 14 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.