यूपी विधानसभा चुनाव 2022: लखनऊ में कब होगा मतदान, देखें चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम एक नजर में

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। लखनऊ की नौ सीटों के लिए 38 लाख से अधिक मतदाता 23 फरवरी को चौथे चरण में वोट डालेंगे। महिला मतदाताओं की चुनाव में बड़ी भागीदारी होने जा रही है। 17 लाख से अधिक महिला वोटर मतदान को तैयार हैं। युवा वोटरों की संख्या भी साढ़े लाख से अधिक है जो एक बड़ा फैक्टर साबित होंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले में करीब 75 हजार मतदाता बढ़े हैं। इस तरह लखनऊ में मतदाताओं की कुल संख्या 38,04,114 हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची तैयार है। चुनाव तक इसमें आंशिक फेरबदल संभव है। लखनऊ में सबसे अधिक वोटर बख्शी का तालाब विधानसभा में बढ़े हैं। बख्शी का तालाब में करीब एक लाख युवा वोटर हैं। दूसरे नंबर पर सरोजनीनगर विधानसभा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर के मुताबिक मतदाता सूची में चुनाव से पहले सूची में आशिंक फेरबदल हो सकता है। नए वोटर बनने के लिए अभी आवेदन किया जा सकता है।

UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा

प्रथम चरण-10 फरवरी
द्वितीय चरण-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पांचवा चरण-27 फरवरी
छठा चरण-3 मार्च
सातवां चरण-7 मार्च