आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को अपना लिया है। उत्तर प्रदेश में भी हल्के, बिना लक्षणों वाले में कोरोना मरीजों का इलाज घर पर ही किया जाएगा।
संजय सिंह ने कहा कि यह केजरीवाल सरकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि दूसरे राज्यों की सरकारें भी उनसे सीख ले रही है और दिल्ली मॉडल को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की आबादी करीब 24 करोड़ है और रोजाना 40 से 50 हजार जांच होती है, जिसे 2 लाख प्रतिदिन तक बढ़ाने की जरूरत है।