लखनऊ : उन्नाव रेप पीडि़ता और उसके वकील के सड़क हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी तहकीकात तेज कर दी है. सीबीआई ने उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को सीतापुर जेल में पूछताछ की थी. साथ ही एक टीम माखी गांव भी जांच के लिए पहुंची थी. आज सीबीआई उन्नाव एक्सीडेंट मामले में ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर से पूछताछ करेगी.
शनिवार को लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को ट्रक चालक और क्लीनर की 3 दिन की रिमांड दे दी है.बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप से संबंधित 4 मामलों को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. लेकिन सीबीआई की मांग पर उन्नाव एक्सीडेंट मामले के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. इसकी जांच के लिए सीबीआई को अधिकतम 15 दिन की मोहलत दी गई है.
रायबरेली में हुए हादसे की जांच के लिए सीबीआई ने 20 सदस्यीय विशेष टीम गठित की है. इस टीम में एसपी, एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक शामिल हैं. सीबीआई दिल्ली के कुछ अधिकारियों के साथ केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लैब के छह विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और उसके बाद उसने रायबरेली जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.
उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों सहित रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. उसकी कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि वह खुद और उसके वकील महेंद्र सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हैं. इन दोनों का लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.