उन्नाव : कोविड 19 के नियमो को ताक पर रख रहे हैं परिषदीय विद्यालय के अध्यापक

उन्नाव: विकास खण्ड असोहा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्री कलां में कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय में छात्रों को बुलाकर पढ़ाने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी परिषदीय विद्यालय सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का वीडिओ प्राप्त हुआ है.

प्राप्त जानकारी और वीडिओ के अनुसार असोहा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्री कलां में छात्रों को विद्यालय बुलाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. छात्रों को विद्यालय बुलाकर यहां शिक्षा देने के नाम पर नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. जहां सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान विद्यालय पूर्णता बंद करने के आदेश दिए हैं और ऑनलाइन क्लास पढ़ाने का आदेश दे रखा है तो यहां उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्री कलां की प्रधानाध्यापिका मंजू कनौजिया द्वारा लगातार सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है. आपको बता दें इस विद्यालय की एक सहायक शिक्षका कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुकी हैं ।