सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देखकर आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे. आप यही सोचते रह जाएंगे कि इंसान ‘कुत्ता’ बनकर क्यों बैठे हुए हैं, वो भी 1 हजार लोग साथ में ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि सभी के अंदर कुत्ते की आत्मा आ गई है. आपको यह भी बता दें कि यहां सभी लोग अपने चेहरे पर कुत्ते का मास्क लगाए हुए हैं. यह वीडियो जर्मनी की राजधानी बर्लिन का है. यहां के पॉट्सडैमर प्लात्ज रेलवे स्टेशन पर 1000 लोग इकट्ठा हुए थे. डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे तथाकथित ट्रांस प्रजाति के लोग हैं. जिनका कहना है कि वह इंसानों जैसा महसूस नहीं करते हैं बल्कि उन्हें कुत्ता होने जैसा एहसास होता है. इसके साथ यह लोग ऐसा महसूस करने वाले लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और सभी एक जगह इकट्ठा हुए हैं. बर्लिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस अजीब घटना को देखकर लोगों ने हैरानी जताई कि कोई इंसान भला कैसे कुत्ता बन सकता है. कुछ यूज़र ने सवाल किया कि अगर इनको कुत्ते जैसा ही महसूस होता है तो फिर इन्होंने मास्क क्यों लगा रखा है? वहीं, कुछ यूज़र ने सवाल किया कि इतने लोगों को कुत्ते जैसा कैसे महसूस हो सकता है या फिर यह लोग कोई नाटक कर रहे हैं?