केंद्रीय मंत्री नकवी ने किया बंगाल के घटनाक्रम का जिक्र , केंद्र ‘मूक दर्शक’ नहीं रह सकता

भाजपा ने कहा है कि बंगाल में राज्य सरकार द्वारा संवैधानिक मूल्यों के उल्लंघन को लेकर केंद्र सरकार ‘मूक दर्शक’ नहीं रह सकती है। बंगाल हिंसा पर पार्टी लागतार राज्य सरकार पर निशाना साध रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि बंगाल विधानसभा में सोमवार को उसके विधायकों पर तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने हमला किया है। बंगाल के हालात पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि राज्य के संवैधानिक तंत्र का अपराधी और अराजक तत्वों ने अपहरण कर लिया है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संरक्षण में बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों की ‘हत्या’ की जा रही है। राज्य में केंद्र द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने के सवाल पर नकवी ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों के उल्लंघन के मामले में सरकार बनर्जी से कोई मुकाबला नहीं करेगी। लेकिन ‘मूक दर्शक’ भी नहीं बनी रह सकती। भाजपा महासचिव सीटी रवि ने ट्वीट करके पूछा कि हमारे विधायकों की गलती क्या थी? फिर जवाब देते हुए कहा कि वे लोग बीरभूम हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे। रवि ने कहा कि यह कांड तृणमूल के गुंडों द्वारा किया गया है।
यही नहीं विधानसभा में भाजपा विधायकों ने राज्य की खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इसपर बयान देने की मांग की। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक एक दूसरे से इस मुद्दे पर भिड़ रहे हैं।
इस मामले पर भाजपा विधायक लॉकेट चटर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘इशारे’ पर उनकी पार्टी के विधायकों पर हमला किया गया है। चटर्जी ने आगे कहा कि बीरभूम में आठ लोगों की हत्या के मामले में राज्य सरकार विपक्ष की अवाज को दबाना चाहती है।