केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया ‘संकट मोचन’, कही यह बात

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को जोर देकर कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है। यह देश के विज्ञानियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है और इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकट मोचन की भूमिका निभाई है। नकवी ने कहा, ‘यह सही है कि एहतियात जरूरी है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। हमें 100 फीसद एहतियात बरतने की जरूरत है और इसके लिए सरकार की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करना आवश्यक है।’

सीआरपीएफ जवानों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा लगाए गए आरोपों पर नकवी ने कहा कि इस तरह की मनगढ़ंत कहानियां बनाने का चलन बंद होना चाहिए क्योंकि लोगों ने जनादेश दिया है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने का समय बीत चुका है।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि कांग्रेस का पंथनिरपेक्षवाद दरअसल ‘वोट हथियाने की मशीन’ है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री का यह भी कहना था कि भाजपा सबसे अधिक पंथनिरपेक्ष पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंथनिरपेक्षता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। उन्‍होंने दावा किया कि विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मुसलमानों का मजबूत समर्थन नजर आ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था कि मोदी वह प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सत्ता में आने के बाद संविधान के प्रति नतमस्तक होना जरूरी समझा। जिन्‍होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया पीएम मोदी सभी के लिए बराबर हैं। नकवी ने कहा था कि समग्रता की मानसिकता और पंथनिरपेक्ष सोच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई दूसरा उदाहरण हो ही नहीं सकता है।