पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ लोकसभा में भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने भाजपा सरकार को ‘हम दो हमारे दो’ की सरकार बताते हुए कहा कि इन कानूनों के चलते जमाखोरी बढ़ेगी, मंडियां खत्म हो जाएंगी और किसानों को उद्योगपतियों के रहमोकरम पर निर्भर रहना पड़ेगा। अब राहुल की ‘हम दो हमारे दो’ वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘हम दो हमारे दो’ कहकर वह खुद का, अपनी मां सोनिया गांधी, अपनी बहन प्रियंका गांधी और अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने यह बात संसद के बाहर समाचार एजेंसी एएनआइ से कही।
गिरिराज सिंह ने कहा कि पता नहीं राहुल गांधी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने बजट पर एक भी शब्द नहीं बोला। वह कृषि कानूनों के बारे में नहीं जानता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ट्वीट करके भी राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बजट पर एक शब्द बोल नहीं पाए और लोगों को हंसने पर मजबूर कर मैदान छोड़ निकल गए ! वाह रे वाह युवराज !
राहुल गांधी ने परिवार नियोजन का नारा हम दो हमारे दो का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस एजेंडे पर चल रही है और ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ को बढ़ावा दे रही है। राहुल की टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इसे लेकर कहा कि यह बात ‘दीदी, जीजा और उनके परिवार पर लागू होता है। उन्होंने तंज किया कुछ नेता सदन से भी अनुपस्थित रहते हैं और देश से भी। सदन की एक परंपरा होती है। यह बजट पर चर्चा थी, लेकिन राहुल तैयार होकर ही नहीं आए थे। वहीं स्मृति ईरानी ने राहुल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल भले ही बजट स्वीकार न करें, लेकिन लोग करेंगे। राहुल पर झूठ की नींव पर इमारत खड़ी करने एवं सदन की गरिमा को नजरंदाज करने का आरोप लगाया।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ